दिल को छू लेने वाली कहानी Sweet Story In Hindi

पति और पत्नी के बलिदान की कहानी |

पति और पत्नी के बलिदान की कहानी | A Sweet Story In Hindi


पति और पत्नी के बलिदान की कहानी | A Sweet Story In Hindi

रणधीर अपनी पत्नी से बहुत ही प्यार करता था | क्यों करता उसकी पत्नी बहुत ही सुन्दर थी , उससे ज्यादा सुन्दर और लंबे उसके बाल थे | रणधीर एक छोटी सी नौकरी करता था , बड़ी मुश्किल से उसका गुजारा होता था | रणधीर अपनी वाइफ के बालो को बहुत ही प्यार करता था और हमेसा उसके बालो की तारीफ़ किया करता था | दोनों एक साथ बहुत ही खुश रहते थे और कभी कोई सिकवा नहीं करते थे एक दूसरे से |
एक दिन की बात है रणधीर की पत्नी की हेयर क्लिप टूट गयी थी और उसको अपने बालो को बॉधने मे काफी परेशानी होती थी , उसने अपने पति से बोला आप मुझको एक हेयर क्लिप लेकर दे दो |

दिल को छू लेने वाली कहानी

लेकिन रणधीर के पास पैसा नहीं था वह अपनी पत्नी से बोला आज नहीं किसी दिन और ला दूंगा | उसकी पत्नी का नाम सुहाना था , सुहाना ने बोला कोई बात नहीं | एक दिन रणधीर काम से वापस रहा था की उसने देखा एक दूकान पर पुरानी घड़ी कोई ख़रीद रहा था , उसने अपनी घड़ी उसी टाइम बेच दिया और अपनी पत्नी के लिए हेयर क्लिप ले लिया | वह बहुत ही खुश था और सोच रहा था की सुहाना आज बहुत ही खुश होगी , लेकिन जैसी ही वह घर पंहुचा वह सरप्राइज हो गया |

पिता और पुत्र की रोचक कहानी

उसने देखा सुहाना ने अपने बाल कटवा दिया था , यह देख उसको बहुत ही अफ़सोस हुआ | रणधीर का आज जन्मदिन था और सुहाना ने के पास गिफ्ट देने के लिए पैसा नहीं था और उसने अपने सुन्दर बाल बेच कर अपने पति के लिए एक नई घडी ली थी |उसने रणधीर को गिफ्ट दिया और जन्मदिन की शुभकामना दी , उसके बाद रणधीर ने सुहाना को वो हेयर क्लिप दिया जिसको वह माग रही थी | अपने पति का प्यारा गिफ्ट देख कर सुहाना की आँखों मे आँशु गया और उसने रणधीर को गले से लगा लिया |
दोस्तों आप को यह पतिपत्नी का प्यारी सी कहानी कैसा लगा | कमेंट बॉक्स मे जाकर जरूर बताये |

Army Status in Hindi
हमारी दिवाली में रोशनी इसलिए हैं क्योंकि सरहद पर अँधेरे में कोई खड़ा हैं.
जय हिन्द
एक सैनिक ने क्या खूब कहा है.
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।
जय हिन्द
Shayari For Army Man
जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं.
नींद उड़ गया यह सोच कर, हमने क्या किया देश के लिए,
आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए.
जय हिन्द
Shayari For Army Man
जहर पिलाकर मजहब का, इन कश्मीरी परवानों को,
भय और लालच दिखलाकर तुम भेज रहे नादानों को,
खुले प्रशिक्षण, खुले शस्त्र है खुली हुई शैतानी है,
सारी दुनिया जान चुकी ये हरकत पाकिस्तानी है,
जय हिन्द
Shayari on Army Soldiers
फ़ौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं,
ऐसे सपूतो को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं.
जिसकी वजह से पूरा हिन्दुस्तान चैन से सोता हैं,
कड़ी ठंड, गर्मी और बरसात में अपना धैर्य खोता हैं.
जय हिन्द
fauji Facebook Status
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना
जय हिन्द
Fauji Status in Hindi
जब हम तुम अपने महबूब की आँखों में खोये थे,
जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे,
सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था,
वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था.
जय हिन्द
fauji Whatsapp Status
मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते हैं.
जय हिन्द
Fauji attitude Status in Hindi
सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से,
ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से.
जय हिन्द
Army Facebook Status
हर पल हम सच्चे भारतीय बनकर देश के प्रति अपना फर्ज निभायेंगे.
जरूरत पड़ी तो लहू का एक-एक कतरा देकर इस धरती का कर्ज चुकायेंगे.
जय हिन्द
Fauji love Status in Hindi
सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं.
जय हिन्द
Army Whatsapp Status
अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,
जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया.जय हिन्ददुश्मन को गोली के निशाने पे लिए बैठा हूँ
मेरी ज़िन्दगी को मैं मौत के मुहाने पे लिए बैठा हूँ
दफन कर दूंगा हर कोशिश मैं दुश्मन--हिन्द की
मेरे देश की दुआओं का मैं तूफ़ान लिए बैठा हूँ
सर्दी मास्टर और लैक्चरों के लिए बढ़ी सहाब ,
खेत में किसान और सीमा पर जवान तो आज भी वही है
जय हिन्द



Comments

Popular posts from this blog

love story new best love story in hindi

Love Stories in Hindi - 5 हिन्दी प्रेम कहानियाँ ...